Virat Kohli one century away from surpassing Ricky Ponting & creating World Record |वनइंडिया हिंदी

2021-03-02 59


Virat Kohli will be on the verge of surpassing former Australia captain Ricky Ponting and create a world record when he steps out to bat in the upcoming fourth Test against England at the Motera Stadium in Ahmedabad which begins from Thursday. Kohli has scored two fifties in the series but has not been able to convert it to a hundred yet.

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 4 मार्च से खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास रिकी पोंटिंग का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मैट मिलाकर सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पोंटिंग और विराट दोनों के नाम दर्ज है।



#ViratKohli #RickyPonting #IndiavsEngland